अब भारतीय निवेशक भी बना सकेंगे वर्ल्ड-क्लास पोर्टफोलियो

भारतीय निवेशकों के लिए एक बड़ा अवसर खुल गया है। वेस्‍टेड फाइनेंस ने 50 से अधिक इंटरनेशनल फंड्स भारत में लॉन्च किए हैं, जिनका प्रबंधन ब्लैकरॉक, वैनगार्ड, पिमको, फ्रैंकलिन टेम्पलटन और मॉर्गन स्टेनली जैसी दिग्गज ग्लोबल एसेट मैनेजमेंट कंपनियां करती हैं।

वेस्‍टेड फाइनेंस के सीईओ विराम शाह ने कहा, “हम उन बाधाओं को तोड़ रहे हैं, जिन्होंने भारतीय निवेशकों को फिडेलिटी और ब्लैकरॉक जैसे फंड्स तक पहुँचने से रोक रखा था। अब वही टूल्स आम निवेशकों के हाथों में होंगे, जिनका उपयोग वैश्विक संस्थान करते हैं।”

यह पहल निवेशकों को एआई, सेमीकंडक्टर्स, रिन्यूएबल एनर्जी, हेल्थकेयर और उभरते बाजारों जैसे ग्लोबल ट्रेंड्स में निवेश का मौका देती है। निवेश सिर्फ ₹880 से शुरू किया जा सकता है और इसमें कोई एंट्री या एग्ज़िट लोड नहीं है।

शाह ने आगे कहा, “ग्लोबल डाइवर्सिफिकेशन स्थायी रूप से संपत्ति बनाने का सबसे मजबूत तरीका है। भारतीय निवेशक अब दुनिया के विकास की कहानियों से पीछे नहीं रहेंगे।”

वेस्‍टेड की यह पेशकश भारतीय निवेशकों को आसान डिजिटल प्रक्रिया के ज़रिए सीधे गिफ्ट सिटी फंड्स और ग्लोबल मार्केट्स तक पहुंचाने का नया द्वार खोलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *