लेंसकार्ट का विज़नरी आईपीओ: 31 अक्टूबर से खुलेगा निवेश का नया फ्रेम!”

 लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड 31 अक्टूबर 2025 को अपने बहुप्रतीक्षित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के साथ शेयर बाजार में उतरने जा रही है। कंपनी ने ₹2 अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड ₹382 से ₹402 तय किया है। एंकर निवेशकों के लिए बोली तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित की गई है, जबकि सामान्य निवेशक 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। न्यूनतम 37 शेयरों के लॉट में बोली लगाई जा सकेगी।

इस इश्यू में ₹21,500 मिलियन तक का नया निर्गम और 12.75 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है। पात्र कर्मचारियों को प्रति शेयर ₹19 की छूट मिलेगी। इस पेशकश में पीयूष बंसल और अन्य प्रवर्तक निवेशकों की हिस्सेदारी भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *