ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे 2025 पर स्वच्छता शिक्षा में नई क्रांति की शुरुआत

रेकिट के प्रमुख कार्यक्रम डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया ने ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे 2025 के अवसर पर भारत का पहला एकीकृत स्वच्छता शिक्षण प्लेटफ़ॉर्म ‘हाइजीन बिल्डिंग ऐज़ लर्निंग एड ’ लॉन्च किया। यह अभिनव मॉडल प्रभादेवी प्राइमरी मराठी स्कूल, वर्ली, मुंबई में शुरू किया गया है, जो इमारतों को “हाइजीन लर्निंग हब्स” में बदलकर बच्चों को स्वच्छता सिखाने का एक अनोखा तरीका पेश करता है।

एच-बाला का 6सी दृष्टिकोण – करिकुलम, कम्युनिटीज़, कोलैबोरेशन, कैंपस, कनेक्ट और चिल्ड्रन – शिक्षा और स्वच्छता को जोड़कर बच्चों को सीखने का जीवंत अनुभव देता है। रेकिट इसे 20 शहरों तक विस्तार देने की योजना बना रहा है, ताकि स्वच्छता शिक्षा को नई दिशा दी जा सके।

रेकिट के कम्युनिकेशंस और कॉर्पोरेट अफेयर्स डायरेक्टर रवि भटनागर ने कहा, “एच-बाला सिर्फ एक पहल नहीं, बल्कि भारत की अगली पीढ़ी के स्वास्थ्य चैम्पियनों में निवेश है।”

डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया ने अब तक 28 राज्यों के 8.4 लाख स्कूलों में 2.6 करोड़ से अधिक बच्चों तक पहुंच बनाई है। 12 वर्षों से यह कार्यक्रम स्वच्छता और व्यवहार परिवर्तन की दिशा में भारत के सबसे प्रभावशाली जनस्वास्थ्य अभियानों में से एक बन चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *